JHANKAR 24 24 || FEARLESS AGRO



सरसों की यह किसम हलके हरे रंग की पतियों वाली लम्बी व सघन किस्म है जिसके फुल पीले , पतिया लम्बी मोट्टी होती है 
यह 140 से 145 दिन में पक के तयार हो जाती है 
इसके पोधे की ओसत उचाई 130-140 cm होती है 
इस किस्म में तेल की मात्रा 40 से 42 % होती है 
यह किस्म पाले के प्रति सहन शील है 
इस किस्म में पैदावार प्रति एकड़ 12 से 15 QTL होती है और बिगे में 5 से 6 QTL होती है 
इसका तना मजबूत लम्बी शाखाए जादा फलिया और बड़े दाने होते है
यह बीमारियों के प्रति सहन शील होती है 
यह किस्म निचे से फुटाव लेती है  
इसकी एक फली में 18 से 20 दाने बनते है 
यह किस्म हरयाणा पंजाब UP राजस्थान MP व देश के सभी जगहे उगाई जाती है 

सरसों की फसल के बारे में जानकारी 

सरसों की खेती मुख्यतया राजस्थान, हरयाणा, पंजाबमध्य प्रदेशउत्तर प्रदेशबिहारउड़ीसापश्चिम बंगाल एवं असम गुजरात में की जाती है। सरसों की खेती किसानों के लिए बहुत लोकप्रिय होती जा रही है क्योंकि सरसों की खेती में कम सिंचाई व लागत से अन्य फसलों की अपेक्षा अधिक लाभ होता है। सरसों की खेती मिश्रित फसल के रूप में या दो फसलीय चक्र में की जा सकती है। सरसों की कम उत्पादकता के मुख्य कारण उपयुक्त किस्मों का चयन असंतुलित उर्वरक प्रयोग और पादप रोग व कीटों की पर्याप्त रोकथाम न करना हैं।

खेत का चुनाव

सरसों की अच्छी उपज के लिए समतल व अच्छे जल निकास वाली दोमट मिट्टी उपयुक्त रहती है, लेकिन यह लवणीय व क्षारीयता से मुक्त हो। क्षारीय जमीन से उपयुक्त किस्मों का चुनाव करके भी सरसों की खेती की जा सकती है। जहाँ की मिट्टी क्षारीय हो वहां हर तीसरे साल जिप्सम 100 किलोग्राम प्रति एकड़ में उपयोग करना चाहिए। जिप्सम को मई-जून में खेत में डाल देना चाहिए। आखरी जुताई के समय 1.5 प्रतिशत क्यूनॉलफॉस 8-10 किलो ग्राम प्रति एकड़ में डाल दें, ताकि भूमिगत कीड़ों से फसल की सुरक्षा हो सके।

सरसों की बिजाई

सरसों के बीज की मात्रा, बीज ओपचार व बुआई में लेट होने के कारण उपज और तेल की मात्रा में कमी आती है। सरसों की बुआई का उचित टाइम सितम्बर 20 से 15 ओक्टुबर तक है। बीज की मात्रा प्रति एकड़ 1 किलो पर्याप्त होती है। सरसों की बुआई से पहले बीज को उपचारित करना चाहिए। बीज ओपचार के लिए कार्बेण्डाजिम (बॉविस्टीन) 2 ग्राम या एप्रोन (एस.डी. 35) 6 ग्राम कवकनाशक दवाई 1 किलो बीज को ओपचार करने से सरसों की फसल में लगने वाले रोगों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। 

हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फ़ॉलो करे :-

facebook

instagram

whatsapp +919759600051


Comments

Popular posts from this blog

ग्रो पावर खाद के बारे में जानकारी || Grow Power khad Details, hindi info.

ग्रीन पावर के बारे में जानकारी || About Green Power Liquid || FAINDIA

Followers